Friday, November 1, 2019

छठ महापर्व

*छठ पर्व*
*दुनिया का इकलौता ऐसा पावन पर्व जिसकी महत्ता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है*।आज ये पर्व हिंदुस्तान ,मलेशिया के अलावे लंदन,अमेरिका में भी बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।
*ये छठ पूजा जरुरी है*
*धर्म के लिए नहीं*,
*अपितु*..
हम-आप सभी के लिए
जो अपनी जड़ों से कट रहे हैं ।
अपनी परंपरा, सभ्यता,संस्कृति, परिवार से दूर होते जा रहे है।

*ये छठ जरुरी है*
उन बेटों के लिए
जिनके घर आने का ये बहाना है ।

*ये छठ जरुरी है* 
उस माँ के लिए
जिन्हें अपनी संतान को देखे
महीनों हो जाते हैं,
उस परिवार के लिये
जो आज टुकड़ो में बंट गया है ।

*ये छठ जरुरी है*
उस आजकल की नई बहु/पुतोहु
 के लिए
जिन्हें नहीं पता कि
दो कमरों से बड़ा भी घर होता है ।

*ये छठ जरुरी है*
उनके लिए जिन्होंने नदियों को
सिर्फ किताबों में ही देखा है ।

*ये छठ जरुरी है*
उस परंपरा को ज़िंदा रखने के लिए
जो समानता की वकालत करता है ।

*ये छठ जरुरी है*
जो बताता है कि
बिना पुरोहित/ब्राह्मण भी पूजा हो सकती है ।

*ये छठ जरुरी है*
जो सिर्फ उगते सूरज को ही नहीं
डूबते सूरज को भी प्रणाम करना सिखाता है ।

*ये छठ जरुरी है*
गागर , निम्बू और सुथनी जैसे
फलों को जिन्दा रखने के लिए ।

*ये छठ जरुरी है*
सूप और दउरा को
बनाने वालों के लिए,
ये बताने के लिए कि,
इस समाज में उनका भी महत्व है ।

*ये छठ जरुरी है*
उन दंभी पुरुषों के लिए
जो नारी को कमज़ोर समझते हैं ।

*ये छठ जरुरी है*
भारतीयों के योगदान
और हिन्दुओ के सम्मान  के लिए ।

*ये छठ जरुरी है*
सांस्कृतिक विरासत और आस्था को
बनाये रखने के  लिए ।

*ये छठ जरुरी है*
परिवार तथा  समाज में 
एकता एवं एकरूपता के लिए ।

            II जय छठी मैया।।
    🙏🙏 जय छठी मईया 🙏🙏

No comments:

Post a Comment